*प्रेस विज्ञप्ति-1*
*दिनाँक: 23.01.2021*
*प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बेहटा हाजीपुर में लगाई जनचौपाल, विकास कार्यों का किया उद्घाटन, कहा लोनी को हाईटेक सिटी, सभी के संकल्प से हासिल करेंगे सिध्दि*
प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बेहटा हाजीपुर के आनंद विहार और राहुल गार्डन में जनचौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनी और उसका निस्तारण करवाया इस दौरान विधायक ने आनंद विहार में प्राथमिक विद्यालय तक क्षतिग्रस्त गली का निर्माण कार्य पूरा होने पर उद्घाटन किया और आनन्द बिहार में निजी व्यय से मंदिर में इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का भी उद्घाटन किया।
*विधायक ने कहा लोनी को बनाएंगे हाईटेक विधानसभा, सभी के संकल्प से हासिल करेंगे सिध्दि*:
जन चौपाल कार्यक्रम के दौरान बेहटा हाजीपुर स्थित राहुल गार्डन और आनंद विहार की जनता ने विभिन्न विभागों से संबंधित जिसमें बिजली, सड़क, पानी, पेंशन, जनकल्याणकारी योजनाओं आदि से जुड़ी समस्याओं को विधायक के सामने रखा। विधायक ने तत्काल निस्तारण योग्य विषयों को बिजली विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारियों से फ़ोन पर वार्तालाप कर हल करवाया और अन्य विषयों के लिए अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के आदेश दिए। इए दौरान विधायक ने प्राथमिक विद्यालय तक 5 लाख से अधिक की लागत से निर्मित सड़क का उद्घाटन किया। सड़क का उद्घाटन विधिवत रूप से स्थानीय जगवती देवी ने नारियल फोड़कर किया। साथ ही विधायक ने आनंद विहार में शिव मंदिर में निजी व्यय से इंटरलॉकिंग एवं सौंदर्यीकरण कार्य का भी उद्घाटन किया।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जनचौपाल कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि *लोनी को हाईटेक विधानसभा बनाने के लिए हम वचनबद्ध एवं संकल्पबद्ध है। सदन से लेकर सड़क तक लोनी के विकास के लिए हम लोग प्रयासरत है जिसका परिणाम है कि मास्टररप्लान के तहत लोनी में सीवरेज सिस्टम, पेयजल और जल निकासी, सहारनपुर मार्ग, लोनी तहसील भवन, भूमाफ़ियाओं पर कार्रवाई, आदि के विषय पर हमें सफलता मिली है। नगरपालिका क्षेत्र के लिए लगातार प्रदेश सरकार से बजट पास करवाया जा रहा है। नगर पालिका को नगर निगम बनाने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है जिससे पालिका क्षेत्र के विकास कार्यों को गति मिलेगी। लोनी को सुंदर, सुरक्षित, प्रदूषण मुक्त एवं नियोजित सर्वांगीण विकास के लिए जीडीए के साथ बैठकर महायोजना 2031 तैयार की गई हौ।*
*विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा '4 वर्ष लोनी बेमिसाल'', गिनाई उपलब्धियां, कहा विरासत में बदरंग मिली थी लोनी की तस्वीर*:
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जनचौपाल के दौरान संबोधन में कहा कि *आज से 4 साल पहले हमें लोनी की जिम्मेदारी मिली थी तब लोनी विकास कार्यो के मामलें में सबसे अंतिम छोर पर खड़ी थी लेकिन आप लोगों के आशीर्वाद का ही नतीजा है कि लोनी विधानसभा में हजारों करोड़ों रूपये के विकास कार्य हो रहे है और भविष्य में कई बड़े प्रोजेक्ट भी यहां आएंगे। आज लोनी की चर्चा पूरे प्रदेश भर में हो रही है। शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, सड़क, पानी और कानून-व्यवस्था समेत सभी विषयों में हमने आपके दिए गए आशीर्वाद के बलबूते स्वंय को साबित किया है। आने वाले कुछ समय में आपको लोनी की सूरत एनसीआर में सबसे तेज विकसित, सुंदर, सुरक्षित हाईटेक विधानसभा के रूप में दिखेगी। शिक्षा के क्षेत्र में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं था हमने इसकी लड़ाई लड़ी और आज 2 मॉडल इंटर कॉलेज तैयार हो चुके है, 1 कन्या डिग्री कॉलेज निर्माणाधीन है । तकनीकी शिक्षा हेतु आईटीआई हमें मिला है। ठंड में हमारे बच्चें फर्श पर बैठते थे लेकिन सबसे पहले 1 करोड़ की लागत से स्कूलों में बेंच की व्यवस्था करवाई आज स्कूलों के आधारभूत ढांचों में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है।*
*चिकित्सा के क्षेत्र में लोनीवासियों को दिल्ली का रूख करना पढ़ता था हमें दुख होता था। आज लोनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का विस्तारीकरण चल रहा है विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त 100 बेड के अस्पताल का निर्माण अंतिम चरण में है जो कुछ महीनों में चालू हो जायेगा जिससे क्षेत्रवासियों को इलाज अपने ही क्षेत्र में प्राप्त हो सकेगा। बिजली के ढांचे को सुधारते हुए हमने अभी तक 250 करोड़ से अधिक खर्च कर 9 नटेबबिजली घरों एवं 12 हजार से अधिक नए बिजली के खम्बों स्थापित किये गए है जिससे आप लोगों को निर्बाध रूप से बिजली प्राप्त हो रही है। बिजली संबंधित बचे हुए कार्यों के लिए विशेष पैकेज की मांग की गई है। आज लोनी में सड़कों का जाल बिछा है। आवागमन सुलभ हुआ है। बंथला फ्लाईओवर, लोनी तिराहे से भोपुरा का 6 लाइन का रोड, बॉर्डर पर आधुनिक बस अड्डे का निर्माण कार्य हो। आज हमारा पुस्ता रोड किसी स्वर्ग से कम नहीं है। दिल्ली सहरानपुर मार्ग का निर्माण कार्य तेजी चल रहा है। बन्द फाटक के लिए हम लोग लगातार रेल मंत्री के संपर्क में है, जल्द कोई सकरात्मक खबर हम सभी को प्राप्त होगी। बेहटा नहर के सौंदर्यीकरण एवं फेसिंग के लिए डीपीआर स्वीकृत हो चुकी है 11 करोड़ से अधिक की लागत से यह कार्य संपन्न होगा। 20 करोड़ से अधिक की धनराशि कांवड़ मार्ग के लिए जारी की जा चुकी है जिसपर कार्य शुरू हो गया है। मेट्रो मंडोला विस्तार पर भी निर्णायक निर्णय होने वाला है। क्षेत्र की मुख्य समस्या जलभराव को दूर करने के लिए जल विभाग के साथ मिलकर सम्पूर्ण लोनी में सीवरेज सिस्टम के लिए 1000 कऱोड की डीपीआर बनाई गई है, जिसपर कई स्थानों पर कार्य शुरू हो गया है जिसकी मैं स्वंय मॉनिटरिंग कर रहा हूँ।*
इस दौरान भाजपा नेता पण्डित ललित शर्मा, मास्टर राजकुमार, परमवीर धामा, सभासद निशांत धामा, सभासद प्रेम शंकर दुबे, बूथ अध्यक्ष माधव प्रसाद, देवेश दीक्षित, उमेश चंद्र अग्निहोत्री, कुलदीप गर्ग, श्याम दीक्षित, सर्वेश तिवारी, रामनरेश, पूर्व सभासद हरेंद्र पंडित, श्यामाचरण मिश्रा, मुरारी लाल समेत सैकड़ों की संख्या में स्थानीय एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know