48 जोड़े ने लिए फेरे, 3 ने पढ़ा निकाह
-मुख़्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत परिणय सूत्र में बंधे 51 जोड़े
शनिवार को महसी विकास खंड कार्यालय के प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि विधायक सुरेश्वर सिंह रहे। कार्यक्रम में जहां पूरे रीति रिवाज से 48 जोड़ों ने फेरे लिए तो वहीं 3 मुस्लिम जोड़ों को इस्लाम धर्म के रीति रिवाजों के अनुसार निकाह पढ़ाया गया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत महसी के 51 जोड़े परिणय सूत्र में बंधने के लिए आए। कार्यक्रम में पुरोहित ने 48 हिन्दू जोड़ों को पूरी रीति रिवाज से विवाह कराया तो मौलवी ने 3 मुस्लिम जोड़ों को निकाह पढ़ाया गया। विधायक सुरेश्वर सिंह तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा, बीडीओ महसी एसपी सिंह सीडीपीओ सीमा इसराइल समेत अन्य अधिकारियों ने सभी वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया। बृजेश पुष्कर एंड पार्टी ने कार्यक्रम में अपने मांगलिक गीतों से वर-वधू पक्ष के लोगों को आनंदित व सराबोर किया। विधायक ने वर-वधू को जीवनोपयोगी वस्तुए भेंट कर विदा किया। विधायक ने कहा कि दहेज समाज के एक अभिशाप जैसा है इससे समाज को मुक्त कराने के लिए व गरीब की बेटियों की शादी कराने के उद्देश्य से सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित कर दहेज रहित गरीब बेटियों की शादी करवाने का कार्य कर रही है। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार गरीबों के हित में कार्य कर रही है। बिजली, पानी सड़क की व्यवस्था को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि बुनियादी सुविधाएं मजबूत हुई हैं। अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर निर्माण, जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने समेत विभिन्न उपलब्धियों का बखान किया। मंडल अध्यक्ष संजय त्रिवेदी, सर्वजीत सिंह, प्रदीप सैनी राजीव अवस्थी, डीपी अवस्थी, करुणाशंकर दीक्षित, रामनिवास जायसवाल, यज्ञनारायण मिश्र, राम कुमार बाजपेई, विनीत जायसवाल एवं वर-कन्या समेत दोनों पक्ष के सैकड़ो व्यक्ति उपस्थित रहे।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know