औरैया // अछल्दा ब्लाक की कुल 61 ग्राम पंचायतों में 44 सीटों के आरक्षण में बदलाव किया गया है वहीं 17 सीटें पहले की तरह ही हैं इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है आरक्षण सूची जारी होते ही ब्लाक में सूची देखने के लिए भीड़ लगी रही ब्लाक की इन सीटों पर हुआ बदलाव आशा, बैलीपुर, बझेरा, बंशी, बैशौली, भैंसोल, भसोरा, भुलैपुर, भूरेपुर, बोडेपुर, चंदैया, चंदपुरा, छछूंद, चिमकुनी, दशहरा, देवरांव, दिवरिया, इटैली, गढ़वाना, घसारा, गुनौली, ग्वारी , हरचंदपुर, कमारा, कन्हों, लहटोरिया, मानिकपुर, मिरगांवा, नल्हूपुर, पेंतुआ, पाता, पूरनपुर, पुर्वा मके, रायपुर फफूंद, रजुआमऊ, रामपुर कुंवर, रुरुकलां, सलेमपुर, सल्हूपुर, सरायखाती, साहूपुर, सेउपुर, शिवपुर, उड़ेलापुर कई दावेदारों की उम्मीदों पर फिरा पानी अजीतमल। ब्लाक में आरक्षण सूची चस्पा होते ही दावेदारों की भीड़ जुट गई। सूची देखकर तैयारी में लगे कुछ दावेदारों के चेहरों पर खुशी देखी गई तो कई के अरमानों पर पानी फिर गया कई लोगों ने सूची में घपले का आरोप लगाया है बीडीओ अश्वनी कुमार सोनकर ने बताया कि आरक्षण सूची जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद कार्यालय के बाहर चस्पा कर दी गई है आरक्षण सूची में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गई है जिसे आपत्ति है वह तीन दिन के अंदर एडीओ पंचायत अतुल मिश्रा के पास आपत्ति दर्ज करा सकते हैं बिधूना संवाददाता के अनुसार चुनाव प्रचार में लाखों रुपये खर्च करने वाले कई दावेदारों के चेहरों में मायूसी छा गई है वहीं, नए दावेदार फिर से गोट बिछाने लगे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know