*दिनांक 27 मार्च 2021*
*प्रेस नोट , 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जनपद- बहराइच |*
*एसएसबी 42वी वाहिनी ने आयोजित की साईकिल रैली*
एसएसबी 42वी वाहिनी के आगईया मुख्यालय से मधुबन गाँव तक फिट इंडिया व एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत साईकिल रैली का आयोजन किया गया | जिसमें एसएसबी 42वी वाहिनी के अधिकारी व बल कार्मिकों ने प्रतिभाग किया |
तकनीकी के इस दौर में भारत जिस तरह से आगे बढ़ रहा है, वैसे वैसे लोगो के पास समय का अभाव होता जा रहा है | ऐसे में लोग समय को बचाने के लिए स्वचालित गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहे है | बदलते दौर के हिसाब से इंसान स्वचालित वाहनों से अपना समय तो बचा लेता है लेकिन अपने स्वस्थ्य के प्रति लापरवाह होता जा रहा है | अगईया स्थित एसएसबी 42वी वाहिनी के जवानों ने साइकिल रैली के माध्यम से लोगो में अमूल्य सन्देश दिया | एसएसबी कैंप के गेट संख्या 03 से मधुबन गाँव तक साइकिल चलाकर लोगो में फिट इंडिया मूवमेंट का अखंड सन्देश दिया | एसएसबी 42वी वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट प्रवीण कुमार ने साइकिल रैली में भाग लेकर जवानों का हौसला अफजाई किया | कार्यवाहक कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि उच्च मुख्यालय के निर्देशानुसार *फिट इंडिया मूवमेंट* तथा *एक भारत श्रेष्ठ भारत* के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है जिससे लोगो में स्वस्थ्य के प्रति जागरूकता तथा एकता का सन्देश फ़ैल सकें | बदलते दौर में साईकिल की महत्ता कम हो रही है | जबकि साईकिल चलाने के अनेको फायदें है जैसे साइकिल चलाने से शरीर स्वस्थ रहता है तथा धन की भी बचत होती है | इस गतिविधि में वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट प्रवीण कुमार के साथ वाहिनी के बलकार्मिकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया |
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know