NCR News:राजधानी में मंगलवार को कोरोना के 425 मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई। बीते एक सप्ताह में ऐसा पांचवी बार है, जब एक दिन में 400 से अधिक मामले सामने आए हैं। बढ़ते मामलों के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 2488 हो गई है।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक,  दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या अब 6,44,489 हो गई है। इनमें से 6,31,056 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मंगलवार को 257 मरीज स्वस्थ हुए। कोरोना से रिकवरी दर करीब 98 फीसदी है और मृत्युदर 1.70 प्रतिशत। अब तक कुल 10,945 लोगों की मौत हो चुकी है।फिलहाल 659 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। होम आइसोलेशन में 1401 रोगियों का इलाज चल रहा है। कोविड केयर केंद्रों में तीन रोगियों का इलाज चल रहा है। राजधानी में अबतक एक करोड़ 34 लाख 28 हजार लोगों की जांच की जा चुकी है।बीते 24 घंटों में 70,049 जांच की गई। इनमें 39,425 आरटी-पीसीआर और 30,624 एंटीजन जांच रही। इस दिन की संक्रमण दर 0.61% रही। कंटेनमेंट जोन की संख्या 576 हो गई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने