प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 लाभार्थियों को पूर्ण आवास की चाभी आलापुर विधायक अनीता कमल ने दिया।

 गिरजा शंकर गुप्ता
अम्बेकरनगर 7 मार्च  2021  रामनगर तहसील की जहाँगीरगंज विकासखण्ड के ड्वाकरा हाल में आज 7-3-2021 को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) योजना अंतर्गत 50 पूर्ण आवासों एवं मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत 03  पूर्ण आवासों की चाबी मुख्य अतिथि विधायक आलापुर द्वारा दिया गया। 
इस मौके पर अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम अंबेडकर नगर द्वारा अनुसूचित जाति की महिलाओं/युवतियों के लिए स्वरोजगार हेतु टेलरिंग शॉप योजना के अंतर्गत 25 लाभार्थी महिलाओं/युवतियों को टेलरिंग सामग्री(उषा कंपनी की 02 सिलाई मशीन,01 प्रेस,02 स्टूल,01 टूल किट)प्रत्येक को मा0 विधायिका आलापुर के द्वारा वितरण किया गया।

इसी अवसर पर युवा कल्याण विभाग द्वारा युवक/महिला मंगल दल से जुड़े 10 दलों को प्रोत्साहन सामग्री का  भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला समाज कल्याण अधिकारी|/खण्ड विकास अधिकारी आर0के0 चौरसिया एवं संचालन अवर अभियंता अशोक कुमार तथा यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनीता कमल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास के अपने वादे को पूरा करने पर लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कृतसंकल्पित है जिसके लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व दिवस पर मिशन शक्ति अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है।
इस मौके पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि अवधेश कमल, प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी अखण्ड प्रताप, मुकर्रम खान, सूर्यनाथ,  उपमा पांडेय, ज्ञानेंद्र सिंह, महेंद्र वर्मा, सत्यवर्धन पांडेय, जयनाथ पांडेय, राम सूरत यादव, सुरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने