NCR News:दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने लुभावना ऑफर देकर और सुरक्षा एजेंसी की आड़ में विदेशी नागरिकों को डरा धमकाकर उनसे करोड़ों रुपये ठगने वाले गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग में शामिल 34 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी उत्तम नगर में दो कॉल सेंटर चलाकर ठगी को अंजाम दे रहे थे।साइबर सेल के पुलिस उपायुक्त अन्येष रॉय ने बताया कि उत्तम नगर में एक ही इमारत में दो बड़े कॉल सेंटर चल रहे थे। एक कॉल सेंटर से पुलिस ने 18 जबकि दूसरे से 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में एक कॉल सेंटर के मालिक उत्तम नगर निवासी क्षितिज और दूसरे सेंटर के मालिक पीतमपुरा निवासी धनंजय नेगी और द्वारका निवासी अभिषेक भी हैं।छापे के दौरान उन केंद्रों में से एक पर कॉल चल रहा था। जिसमें यूएस ड्रग एन्फोर्समेंट एजेंसी का बताकर एक  विदेशी महिला को धमकाया जा रहा था। पीड़िता ने दो हजार यूएस डॉलर का उपहार कार्ड भी खरीद लिया था। पुलिस टीम ने सही समय पर मामले को संभाल लिया। महिला को इस घोटाले से अवगत कराया। जांच में पता चला कि गैंग के बदमाश और उनके कॉलर कॉल सेंटर से विदेशी नागरिकों को वॉइस नोट्स भेजते थे। जिसमें गिफ्ट कार्ड और लुभावना ऑफर देते थे। जाल में फंसाने के बाद मुख्य आरोपी क्षितिज बाली ड्रग कार्टेल के नाम पर कार्रवाई होने की धमकी देकर ठगी करता था।

इसके अलावा एक अन्य तरीके से ठगी को अंजाम देते थे। आरोपी यूएस की कानूनी एजेंसी, ड्रग एजेंसी, यूएस मार्शल्स सर्विस से फोन करने की बात कहकर विदेशी नागरिकों से संपर्क करते थे और उन्हें उनके बैंक खाते और अन्य संपत्तियों को फ्रीज करने की बात कहते थे। उनसे कहते थे कि आपके बैंक अकाउंट का इस्तेमाल मैक्सिको और कोलंबिया के ड्रग कार्टेल में हुआ है और उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने की धमकी देते थे। जिससे डर कर विदेशी उनके अकाउंट में पैसे डाल देते थे। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी विदेशी नागरिकों से कॉल सेंटर के जरिये दो से तीन हजार डॉलर वसूल लेते थे। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने