NCR News:दिलशाद गार्डन डिस्ट्रिक्ट सेंटर जेजे कॉलोनीवासियों के अच्छे दिन आने वाले हैं। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने यहां के लगभग 3367 परिवारों को नए सिरे से बसाने के लिये मसौदा तैयार कर लिया है।इन सब को तीन साल के भीतर अपना पक्का मकान मिल जाएगा। डीडीए के अनुसार 468.10 करोड़ रुपये खर्च कर यहां की तीन जेजे कॉलोनियों (कलंदर कॉलोनी, दीपक कॉलोनी और दिलशाद विहार कॉलोनी) के 6.236 हेक्टेयर क्षेत्रफल पर भवनों के निर्माण का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।जब तक भवनों का निर्माण चलेगा तबतक यहां के सभी परिवारों को दूसरी जगह पर रहने के लिये 6000 रुपया प्रति माह किराया डीडीए की तरफ से दिया जाएगा।पब्लिक-प्राइवेट-पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल से दिलशाद गार्डन जेजे कॉलोनी के पुनर्विकास का कार्य किया जाएगा। डीडीए ने इस विकास कार्य में हिस्सेदारी निभाने के लिए निजी क्षेत्र की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को प्रस्तावित किया है।निजी क्षेत्र की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियां को 19 अप्रैल से पहले इस कार्य से जुड़ने के लिए कहा गया है। डीडीए के मुताबिक इस विकास कार्य के अंतर्गत 60% क्षेत्रफल में निवास के लिए भवन बनाए जाएंगे, जबकि 40% क्षेत्रफल में व्यवसाय के लिये दुकानें बनाई जाएंगी। रहने के लिए बनाए जाने वाले भवन 1 वर्ग मीटर कार्पेट क्षेत्र सहित 28 वर्गमीटर आकार के होंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know