उतरौला (बलरामपुर) बकाया बिजली बिल एक मुस्त समाधान योजना की तिथि 31मार्च 2021तक बढ़ जाने से विद्युत उपभोक्ताओं के लिए सहूलियतें बढ़ गई हैं ।
उक्त आशय की जानकारी एसडीओ विद्युत उतरौला प्रशान्त शेखर श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि विद्युत बकाया ग्राहकों के लिए ए्क मुस्त योजना के तहत उपभोक्ता से सम्पूर्ण ब्याज से मुक्ति पा सकेंगे साथ ही बकाया मूल राशि किश्तों मे भी जमा किया जा सकता ।
अब उपभोक्ता गण 31 मार्च 2021 तक अपने बकाया विद्युत बिलों के जमा करसकते हैं ।
एसडीओ उतरौला के अनुसार विद्युत उपकेंद्र पर लगे काउन्टरों पर पंजीयकरण कराकर एक मुस्त समाधान योजना का लाभ उठा सकते हैं ।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know