होली के दिन राजी चौराहा पर 30 पेटी शराब हुई बरामद

ब्यूरो रिपोर्ट, बहराइच
-------------------------

बहराइच जिले के राजी चौराहा पर आज होली के दिन पुलिस बल के द्वारा गश्त के दौरान सूत्रों के मुताबिक प्राप्त जानकारी पर हरदी थाने की पुलिस व  चौकी महसी के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर प्राइवेट दुकान पर ब्लैक रेट में बिक रही शराब करीब 30 पेटी जप्त कर ली प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेचने वाले दुकानदार करण सिंह व आशीष सिंह के रूप में मामला सामने आया इसके बाद भी हरदी पुलिस के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है बताया जा रहा है कि सत्ता के दबाव में फिर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है जबकि मीडिया बंधुओं से जानकारी प्राप्त कराए जाने पर थाना अध्यक्ष हरदी ने भी इस बात को स्वीकार किया कि 30 पेटी शराब जब तक की गई लेकिन किसी का दबाव या फिर उस तालमेल का खेल  सामने नहीं आया है लेकिन सवाल इस बात से उठ रहा है कि जहां पर 24 घंटे व्यस्त रहती है पुलिस वालों का अधिकतम समय राजी चौराहे पर व्यतीत होता है इसके बावजूद दारू की भट्टी बंद होने की वजह से प्राइवेट माध्यम से बेची जा रही शराब जबकि उत्तर प्रदेश सरकार भी यही चाहती है कि शांति पूर्वक पर्व त्यौहार मनाया जाए।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट- राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने