NCR News:दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 300 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। वहीं इसी साल 12 जनवरी के बाद पहली बार पिछले एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 370 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि इससे एक दिन पहले 320 लोग संक्रमित मिले थे। इनके अलावा तीन मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं राहत की बात है कि 279 मरीजों को डिस्चॉर्ज किया गया।इसी के साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6,42,030 हो चुकी है जिनमें 6,29,199 मरीजों को डिस्चॉर्ज किया जा चुका है। वहीं 10,931 लोगों की कोरोना वायरस के चलते अब तक मौत हो चुकी है।विभाग के अनुसार पिछले एक दिन में 71,153 सैंपल की जांच में 0.52 फीसदी संक्रमित मिले हैं। इस हिसाब से अगर देखें तो संक्रमण दर में इजाफा नहीं हुआ है। ऐसे में कहा जा सकता है कि दिल्ली में अभी भी कोरोना के हालात नियंत्रण में हैं।फिलहाल नए संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने और स्वस्थ्य होने वालों की गिनती कम होने से सक्रिय मामले भी बढ़ने लगे हैं। राजधानी में 1900 सक्रिय मरीजों में से 982 अपने घरों में आइसोलेशन में हैं। वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या एक बार फिर बढ़कर 576 तक पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली के अस्पतालों में अभी भी 5709 में से 5165 बिस्तर खाली पड़े हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know