NCR News:देश में काेराेना का ‘R-फैक्टरभी बढ़ रहा है। ‘R-फैक्टरयानी वायरस का रिप्राेडक्शन, जिसकी वजह से कोई संक्रमित व्यक्ति अगले कुछ मरीजों में संक्रमण फैलाता है। जानकारों के मुताबिक फिर कोरोना काR’ फैला रहा ‘R-फैक्टरभी सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में ही बढ़ रहा है।वहां एक संक्रमित से करीब पांच लोगों में संक्रमण फैलने की आशंका है। जबकि गुजरात और मध्य प्रदेश में यह आंकड़ा तीन। हालांकि पूरे देश में औसतन यह एक से डेढ़ के बीच बना हुआ है। पिछले वर्ष कोरोना प्रसार दौर में भी यह नंबर देश में अधिकतम डेढ़ से ढाई के बीच ही था।विशेषज्ञों के मुताबिक फरवरी के पहले सप्ताह में कोरोना संक्रमण काबू में दिख रहा था। कुल मरीजों के महज 1.32% सक्रिय मरीज थे। लेकिन अब सक्रिय मरीज बढ़कर 2.50% हो गए हैं। आईसीएमआर की कोरोना टास्क फोर्स के ऑपरेशन और रिसर्च ग्रुप के चेयरमैन हैं, प्रो. नरेंद्र अरोड़ा।उनके मुताबिक आशंका है कि महाराष्ट्र, पंजाब और केरल में कोरोना का ‘R-फैक्टरपांच के करीब पहुंच रहा है। ऐसी स्थिति में संक्रमण एक से पांच, पांच से 125 लोगों में फैलता है। प्रो. अरोड़ा का कहना है कि जनवरी के आखिरी और फरवरी के पहले सप्ताह तक सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में भी ‘R-फैक्टरएक से डेढ़ के बीच था। लेकिन अब इसमें तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। इसकी एक वजह कोरोना से जुड़े नियम-कायदों का पालन करना है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने