*स्वास्थ्य केंद्रों पर 3 सौ 50 लोगो को लगा कोरोना का टीका।*
इंडो नेपाल बॉर्डर एसीपी/बहराइच तरंग न्यूज रिपोर्टर वसीम अहमद 08/03/20
भारत नेपाल सीमा से सटे ब्लाक नवाबगंज क्षेत्र के चार स्वास्थ्य केंन्द्रों पर सोमवार सुबह से शाम 4 बजे तक 350 लोगो को कोरोना महामारी का टीका लगाया गया।
उक्त जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा के प्रभारी डॉ अर्चित श्रीवास्तव ने बताया कि रुपईडीहा,बाबागंज, चरदा व नवाबगंज के राजकीय स्वास्थ्य केंद्रों पर आज शाम 4 बजे तक 350 लोगो का टीकाकरण किया जा चुका था।उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुपईडीहा पर शाम 4 बजे तक 119 लोगो को टीके लगाए गए।स्वास्थ्य केंद्र पर टीका लगवाने वालों की भारी भीड़ रही।डॉ अर्चित श्रीवास्तव की देख रेख में रुपईडीहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ धर्मेंद्र रंजन,फार्मेसिस्ट साउद अहमद खां, एएनएम सरस्वती सिंह,जवाहर साहू,पूजा रावत व स्टाफ नर्स संगीता रावत के सहयोग से टीकाकरण किया गया।टीका लगवाने वालों में रुपईडीहा कस्बे के डॉ सनत कुमार शर्मा,रमेश कुमार अमलानी,सुरेश मदेशिया,मनी राम शर्मा, संतोष मित्तल ,नरेश मित्तल, रामकुमार वर्मा व प्रदीप गुप्ता आदि लोग शामिल रहे।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know