NCR News:नूंह। खंड के मालब गांव में रविवार को ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज में कार और 2 लाख रुपये नहीं मिलने पर बहू नाहिदा (20) की हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस ने इस मामले में सोमवार को पति, ससुर, सास और ननद सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।गांव बावला निवासी इकबाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनकी बेटी नाहिदा का निकाह करीब डेढ़ साल पहले 26 दिसंबर 2019 को मालब गांव के इनाम पुत्र जान मोहम्मद के साथ हुआ था। ससुराल पक्ष के लोग दहेज से खुश नहीं हुए और निकाह के दूसरे दिन से ही बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। इसके बाद बेटी मायके गई। दहेज की मांग के संबंध में बेटी के ससुराल गए तो उन्होंने एक कार और 2 लाख रुपये की मांग की। इस संबंध में कई बार पंचायत भी हुई। इसके बाद बेटी को ससुराल ले गए। एक सप्ताह बाद फिर बेटी को दहेज के लिए परेशान और पीटने लगे। दहेज की मांग पूरी होने पर बेटी को जान से मारने की धमकी भी देते रहे। रविवार दोपहर को ससुर जान मोहम्मद का फोन आया कि नाहिदा की तबियत खराब है। जब सभी लोग मालब गांव पहुंचे तो बेटी को मृत पाया। पीड़ित पिता ने कहा कि दहेज की डिमांड पूरी करने पर पति इनाम, ससुर जान मोहम्मद, सास हसीना और ननद नसीमा ने बेटी की हत्या कर दी है। वहीं, आकेड़ा पुलिस चौकी इंचार्ज बलबीर ने कहा कि चारों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने