अंबेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट विकासखंड जहांगीरगंज अंतर्गत तेंदुआई खुर्द स्थित अस्थाई पशु आश्रय स्थल कि लगभग 90 फीट लंबी छप्पर पशुओं के आपसी लड़ाई में कल शाम लगभग 8:00 बजे गिर गया जिसमें 2 गोवंश घायल हो गए थे । छप्पर गिरने की सूचना पर आसपास के लोगों एवं जुटे ग्रामीणों ने सभी गोबन्स को सुरक्षित बाहर निकाला जिसमें 2 गोवंश घायल हो गए थे जिनका रात में ही पशुचिकिसाधिकारी डॉ मनोज कुमार की टीम द्वारा इलाज किया गया । घटना की जानकारी होने पर खंड विकास अधिकारी सहित उपजिलाधिकारी आलापुर ने मौके का निरीक्षण किया और गिरे हुए छप्पर के स्थान पर टीन शेड रखवा कर पशु आश्रय स्थल पर पशुओं के रहने के लिए छाया की व्यवस्था की गई । आपको बता दें कि रात्रि में गिरे छप्पर की जानकारी होने पर प्रशासनिक अमला रात्रि में ही सक्रिय हो गया और आज सुबह से ही लग कर दोपहर बाद तक छप्पर को पूरी तरह हटा कर पशुओं के छाया के लिए पूरी तरह से टीनशेड लगाकर पशु आश्रय स्थल का निर्माण करा दिया गया । पशु आश्रय स्थल पर उपजिलाधिकारी आलापुर धीरेंद्र श्रीवास्तव खंड विकास अधिकारी जहांगीरगंज आरके चौरसिया सहायक विकास अधिकारी रवि श्रीवास्तव ग्रामपंचायत अधिकारी कमलेश कुमार व डॉ मनोज कुमार यादव की टीम लगी रही और पूरे दिन मेहनत के बाद शाम तक पशुआश्रय स्थल को पूर्ण रूप से टीन शेड लगा कर तैयार कर दिया गया जिससे भविष्य में छप्पर के गिरने पर कोई पशु घायल न हो सके ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने