*आई0जी0आर0एस0 पर 100 डिफाल्टर सन्दर्भ प्राप्त होने पर जिलाधिकारी द्वारा 29 अधिकारियों को एक दिवस का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकते हुये स्पष्टीकरण तलब किया है*

दिनांक 25 मार्च, 2021

बलरामपुर। जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा आईजीआरएस पोर्टल के समस्त सन्दर्भो की समीक्षा की गयी, जिसमें विभिन्न विभागों के पोर्टल पर डिफाल्टर सन्दर्भ पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर कुल 100 डिफाल्टर सन्दर्भ पाये जाने पर विभिन्न विभागों के 29 अधिकारियों का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकते हुये समस्त संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि डिफाल्टर सन्दर्भों का निस्तारण समय से नहीं किये जाने हेतु तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण दें। यदि ऐसे नहीं होता है तो विभागीय कार्यवाही की जायेगी।
आईजीआरएस पोर्टल पर डिफाल्टर सन्दर्भ उप जिलाधिकारी बलरामपुर सदर 25, उप जिलाधिकारी उतरौला 09, उप जिलाधिकारी तुलसीपुर 03, तहसीलदार बलरामपुर 13, तहसीलदार उतरौला 01, तहसीलदार तुलसीपुर 05, पीएचसी/सीएचसी गैण्डास बुजुर्ग-01, मुख्य चिकित्साधिकारी, बलरामपुर 01, पूर्ति निरीक्षक, बलरामपुर 01, उप निदेशक निर्माण उ0प्र0 राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद, बलरामपुर 05, सचिव मण्डी समिति, बलरामपुर 02, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी 03, बेसिक शिक्षा अधिकारी 01, अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, उतरौला 01, थानाध्यक्ष सदुल्लाह नगर 01, जिला समाज कल्याण अधिकारी 02, जिला विद्यालय निरीक्षक 01, खण्ड विकास अधिकारी पंचायत हर्रैया-सतघरवा 09, सहायक विकास अधिकारी पंचायत बलरामपुर 02 सहित अन्य विभागों के कुल 100 डिफाल्टर सन्दर्भ पाये गये, जिस पर नाराजगी जताते हुये जिलाधिकारी द्वारा 29 अधिकारियों का एक दिवस का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकते हुये स्पष्टीकरण तलब किया है।
----------------------------
 आनन्द मिश्र 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने