*मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, 29 लोगों पर केस*


मनकापुर (गोंडा)। भूमि विवाद में मारपीट के आरोप में पीड़ित की शिकायत पर मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया। आयोग ने चार नामजद व्यक्ति व दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट, जानमाल की धमकी, एससी/एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई है।
कोतवाली क्षेत्र के ऐलपुरग्रंट गांव निवासी राजाराम पुत्र विफई ने मानवाधिकार आयोग व सीओ के निर्देश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई। कहा, उसकी भूमि के पास एक बैनामेदार, जो एक निजी इंटर कॉलेज चलाते हैं। अपनी भूमि बताकर पहली जनवरी को बाउंड्रीवाल बनवाना चाहते थे। मना करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली दी और मां जीरा व भतीजे दुर्गेश कुमार को पीटा।


उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमपाल सिंह ने कोतवाल केके राणा को रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश दिया। मामले में कुलदीप मौर्य, घनश्याम मौर्य, अखिलेश, सुशील मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। कोतवाल केके राणा ने बताया कि सीओ के निर्देश पर चार नामजद व 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, बलवा, जानमाल की धमकी सहित एससी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है जिसकी विवेचना सीओ करेंगे।


गोंडा से राघव राम तिवारी की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने