औरैया // पंचायत चुनाव के लिए जारी सूची में 288 आपत्तियां आई हैं कई ग्राम पंचायतों में जातिगत आबादी के आंकड़ों को गलत तरीके से दर्शा सीट आरक्षित करने का भी आरोप लगाया गया है त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 30 अप्रैल तक होने हैं जिले की सात ब्लाकों में ग्राम पंचायत प्रधान के 477 पद हैं इसके साथ ही जिला पंचायत सदस्यों के 23 और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 580 पद हैं दो और तीन मार्च को पंचायती राज विभाग ने जिले में इन पदों के आरक्षण की अनंतिम सूची जारी की गई थी इस पर आठ मार्च तक आपत्तियां दाखिल करने का समय था सोमवार तक 288 लोगों ने आरक्षण को लेकर आपत्ति की है सबसे ज्यादा आपत्तियां ग्राम प्रधान पदों पर हैं 12 मार्च तक आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा इसके बाद 15 मार्च को अंतिम सूची जारी की जाएगी अधिकारियों का कहना है कि अंतिम सूची जारी होने के बाद निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव अधिसूचना जारी हो सकती है अनुसूचित जाति की सीट न होने पर जताई आपत्ति औरैया सदर ब्लॉक की ग्राम पंचायत बमुरीपुर में प्रधान पद की सीट पिछड़ी जाति के लिए सुरक्षित है ग्रामीणों ने जिला पंचायत राज अधिकारी को ज्ञापन देकर इस पर आपत्ति जताई सीट को अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित करने की मांग की मंगलवार को ग्राम पंचायत बमुरीपुर के विजय कुमार, रामकीरथ, अभय यादव, रोहित मिश्रा, दिलीप कुमार, लालू, अभिलाख तिवारी, अविनाश मिश्रा, आदि ने जिला पंचायत राज अधिकारी को ज्ञापन दिया बताया कि गांव के प्रधान पद की सीट आरक्षण के अनुसार अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित होनी चाहिए गाँव में अनुसूचित जाति की 48 प्रतिशत, पिछड़ी जाति की 35 प्रतिशत, सामान्य वर्ग की 17 प्रतिशत आबादी है ग्रामीणों ने सीट को अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित किए जाने की मांग की।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know