मिर्जापुर। जिले के 15 स्थानों के 28 बूूथों पर गुरुवार को कोरोना का टीका लगाया गया। इसमें तीसरे चरण के तहत वरिष्ठ नागरिक और बीमार के साथ ही पूर्व के चरण में शामिल लोगों को टीके का दूसरा डोज लगाया गया। गुरुवार को कुल 2158 को टीका लगाया गया। इसमें 1421 को दूसरा डोज लगाया गया।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीलेश श्रीवास्तव ने बताया कि पीएचसी चील्ह में 142, चुनार में 122, सीएचसी चुनार में 96, गुरुसंडी में 81, हलिया में 158, जमालपुर में 191, कछवां में 140, लालगंज में 92, मड़िहान में 96, पडरी में 121, राजगढ़ में 69, सीखड़ में 175, विजयपुर में 240, मंडलीय अस्पताल में 328, तरकपुर अर्बन हेल्थ केसर में 107 लोगों को टीका लगाया गया। यहां पर 60 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से अधिक उम्र के गंभीर रोग से ग्रसित लोगाें और स्वास्थ्य कर्मियों को टीके का दूसरा डोज लगा।
पड़री, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी पड़री डॉ. वीके पंकज के नेतृत्व में 60 वर्ष से अधिक उम्र के 39 बुजुर्गों, 25 महिलाओं को टीका लगाया गया। इस मौके पर डॉक्टर ज्ञानेश्वर कुमार , डॉक्टर प्रमोद प्रजापति ,विमला देवी, सुषमा पाल वैजन्ती देवी मौजूद रही।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने