उतरौला(बलरामपुर)
वसीम रिजवी के द्वारा कुरान शरीफ के 26 आयतों को हटाने के लिए उच्चतम न्यायालय में दायर याचिका को खारिज करने, व उसके विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को समाजसेवी सद्दाम लोधी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी उतरौला नगेंद्र नाथ यादव को सौंपा।
मुस्लिम धर्म के पवित्र ग्रंथ कुरान शरीफ की 26 आयतों को हटाने एवं इन 26 आयतों को आतंकवाद से जोड़ने की घोर निंदा करते हुए कहा कि वसीम रिजवी के इस कुकृत्य से पूरी दुनिया के मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचा है। कुरान शरीफ की हिफाजत का जिम्मा खुद अल्लाह ने अपने पास रखा है। कुरान शरीफ में किसी किस्म का बदलाव कोई इंसान नहीं कर सकता। कुरान शरीफ को नाजिल हुए लगभग 1455 वर्ष बीत गए लेकिन दुनिया में किसी व्यक्ति ने इतनी बड़ी गुस्ताखी नहीं की। वसीम रिजवी ने इतनी बड़ी गलती कर पूरी दुनिया के मुसलमानों व अमन पसंद लोगों को आहत किया है। वसीम रिजवी के इस कार्य से मुसलमानों एवं अमन पसंद लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए वसीम रिजवी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। 
इस मौके पर ओम प्रकाश यादव, तिलकराम यादव, रामकरण वर्मा, मुदस्सिर पठान, मुजीब खान आदि मौजूद रहे।
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने