*जिला प्रशासन की देखरेख में मुख्यमंत्री शादी समारोह होगा सम्पन्न*

*दिनांक 26 मार्च को विधानसभावार आयोजित किया जायेगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना*

*विधानसभा बलरामपुर में जिला पंचायत सभागार में आयोजित होगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह*
 
दिनांक 25 मार्च, 2021
बलरामपुर। जिला प्रशासन की देखरेख में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद में दिनांक 26 मार्च, 2021 को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का वृहद आयोजन किया जायेगा। जनपद के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 290 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया जायेगा। सामूहिक विवाह का आयोजन विधानसभावार किया जायेगा। जिसमें सामूहिक विवाह का आयोजन विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर में जिला पंचायत सभागार में किया जायेगा। जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बलरामपुर को बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र तुलसीपुर में खण्ड विकास अधिकारी हर्रैया-सतघरवा की देखरेख में विकास खण्ड हर्रैया-सतघरवा परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा। जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 बलरामपुर होंगें। विधानसभा क्षेत्र गैंसड़ी में विकास खण्ड परिसर में सामूहिक विवाह का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी, गैंसड़ी की देखरेख में सम्पन्न कराया जायेगा। जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी डी0सी0 मनरेगा, बलरामपुर होंगें। विधानसभा क्षेत्र उतरौला में विकास खण्ड उतरौला परिसर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। सामूहिक विवाह कार्यक्रम खण्ड विकास अधिकारी उतरौला की देखरेख में सम्पन्न होगा। जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी की बलरामपुर होंगें।
सामूहिक विवाह के आयोजन पर शासन द्वारा धनराशि रु0 51,000 प्रति जोड़ा निर्धारित है। जिसमें धनराशि रु0 35,000 प्रति जोड़ों की दर से कन्या के खातें में अन्तरित की जायेगी, विवाह संस्कार के लिये आवश्यक सामग्री कपड़े, चांदी के पायल व बिछिया तथा बर्तन आदि हेतु धनराशि रु0 10,000 प्रति जोड़ों तथा कार्यक्रम आयोजन हेतु धनराशि रु0 6,000 प्रति जोड़ो की दर से व्यय किये जाने के निर्देश दिये गये है।
--------------------------
आनन्द मिश्र 
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने