अयोध्या... 
अयोध्या नगर के सभी  परिषदीय व निजी स्कूल  में  24 मार्च से 31 मार्च तक का अवकाश... 

उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश में बढते  हुए कोरोना संक्रमण  को देखते हुए  प्रदेश के सभी परिषदीय  व निजी स्कूलों के  कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल  24 मार्च से 31 मार्च तक और कक्षा 9 से 12 तक के सभी स्कूलों को 25  से  31 मार्च तक बंद रहने का आदेश जारी किया है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सोमवार शाम को बेसिक  व माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक किया और फैसला लिया, यह फैसला  सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों पर  लागू होगें | 
मुख्यमंत्री  ने इस अवधि में चल रही कक्षा 9 व 11 की परीक्षाओं का आयोजन  कोविड़ 19 के गाइडलाइन के तहत जारी रखने के निर्देश दिए | उनहोंने  परिषदीय स्कूलों में 25 मार्च से छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने के लिए प्रस्तावित मूल्यांकन  (असेसमेंन्ट )  को स्थगित करने के निर्देश दिए | उप मुख्यमंत्री डा.  दिनेश शर्मा जी ने कहा कि होली के बाद समीक्षा की जायेगी | यदि कोरोना संक्रमण की रफ़्तार बढ़ी तो छुट्टियां आगे बढाई जा सकतीं है |-----+अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर,  संतोष कुमार श्रीवास्तव+

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने