NCR News:राजधानी में दो दिन से कोरोना के दैनिक मामलों में कमी रही है। सोमवार को संक्रमण के 239 मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि तीन की मौत हो गई। कम मामले आने का बड़ा कारण यह रहा कि रोजाना के मुकाबले करीब 20 हजार जांच कम हुई। इस दिन की संक्रमण दर 0.50 फीसदी रही। 309 मरीज स्वस्थ भी हुए। करीब एक सप्ताह बाद संक्रमितों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या ज्यादा रही।स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, अब कुल संक्रमितों की संख्या 6,41,340 हो गई है। इनमें से 6,28,686 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से रिकवरी दर 98 फीसदी से ज्यादा है। वहीं, कुल संक्रमण दर घटकर 4.98 प्रतिशत हो गई है और मृत्युदर 1.70 फीसदी है।संक्रमण से अबतक कुल 10,924 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल 1730 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 539 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। होम आइसोलेशन में 947 रोगियों का इलाज चल रहा है। कोविड-19 केंद्रों में पांच मरीज भर्ती है।दिल्ली में अबतक 1 करोड़ 28 लाख 74 हजार लोगों की जांच की जा चुकी है। सोमवार को 47,689 जांच की गई। इनमें 35,968 आरटी-पीसीआर और 11,721 एंटीजन जांच रही। कंटेनमेंट जोन की संख्या में  कमी आई है। राजधानी में इस समय 536 रेड जोन हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने