अयोध्या 24 मार्च 2021 (सूवि)ः-अयोध्या कनक भवन रोड स्थित श्री रामाश्रय के महंत श्री जयराम दास एवं उपनिदेशक सूचना अयोध्या मण्डल अयोध्या डा मुरलीधर सिंह ने बताया कि आम भक्त परिवारों के सहयोग से साकेतवासी पूज्य श्री बाल मुकुन्द दास वेदांती, पूज्य श्री प्रभुदास जी शास्त्री के प्रेरणा से निर्मित साधनाश्रम का लोकार्पण/समर्पण दिनांक 25 मार्च 2021 गुरूवार एकादशी को प्रातः 9ः30 बजे से 12 बजे तक पूज्य श्री राजकुमार दास जी की अध्यक्षता में माननीय गरिमामय उपस्थिति न्यायमूर्ति श्री डी0पी0 सिंह, जनपद न्यायाधीश श्री ज्ञान प्रकाश तिवारी, पूर्व आई0ए0एस0 एवं एम0एल0सी0 श्री अरविन्द कुमार शर्मा, मण्डलायुक्त श्री एम0पी0 अग्रवाल, जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा, डी0आई0जी0/एस0एस0पी0 श्री दीपक कुमार, उ0प्र0 के सूचना निदेशक श्री शिशिर, नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह आदि वरिष्ठ अधिकारियों एवं पूज्य संतों की उपस्थिति में लोकार्पण किया जायेगा। कोविड-19 प्रोटोकाल का कार्यक्रम में पूर्णतया पालन किया जायेगा, मास्क एवं दो गज की दूरी जरूरी है।
इस सम्बंध में अवगत कराना है कि वर्ष 2020 में आज ही के दिन अर्थात 25 मार्च 2020 को श्रीरामलला का विग्रह नये फाईवर मंदिर में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा नवरात्रि के प्रथम दिन स्थापित किया गया था। इसमें मण्डलायुक्त श्री एमपीअग्रवाल जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी जी एवं मुख्य अर्चक श्री महंत सत्येन्द्र दास जी सहित अन्य श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य महानुभाव भी उपस्थित थे। इस तिथि के चयन का उद्देश्य श्री रामलला का नये मंदिर में स्थापना दिवस, रंगभरी एकादशी दिन गुरुवार का विशेष महत्व है। इसी दिन से पूरे आर्यावर्त में अयोध्या क्षेत्र में काशी क्षेत्र में, बृज क्षेत्र में, महाकाल क्षेत्र में, उज्जैन क्षेत्र में होलिकोत्सव का शुभाम्भ हो जाता है। जो अपने आप में ईश्वर या इष्ट देव के प्रति आत्मा का मिलन तथा लोकाचार में होली मिलन भी कहा जाता है। यह दिवस जहां तक मानना है इस वर्ष मलमास के कारण आज एकादशी है। जबकि विगत वर्ष वसंतिक नवरात्र का प्रथम दिन था। यह सभी कारवाही प्रातः काल ब्रहम बेला में सम्पन्न हुई थी।
उक्त कार्यक्रम में हमारे जनपद के मीडिया साथी भी सादर आमंत्रित है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने