पवई जिला बनाओ अभियान समिति की 21 मार्च को दान दाई मंदिर में बैठक संपन्न होगी
हो गई को जिला बनाओ अभियान समिति के द्वारा पूरे क्षेत्र में बैठक आयोजित कर हो गई को जिला बनाए जाने का मुद्दा जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं इसी को लेकर आगामी 22 मार्च को प्रसिद्ध स्थल धनदाई मंदिर में एक बैठक आयोजित की गई है जिसकी जानकारी देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्पेंद्र लाटो रिया एवं राकेश सोनी मुड़ बारी ने सभी से करोना काल को देखते हुए माक्सएवं सैनिटाइजर और दूरी के साथ बैठक में सभी क्षेत्र वासियों की उपस्थिति होने की अपील की है
हिंदी संवाद न्यूज़
राम सिंह पवई
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know