भारत ने अहमदाबाद में खेले गए पांचवें और अंतिम मुकाबले में इंग्लैंड को 36 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 3-2 से जीत ली। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट 224 रन बनाए। इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 225 रन बनाने थे। लेकिन भारत की बेहतरीन गेेंदबाजी के आगे इंग्लिश टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 188 रन बना सकी। आइए आपको बताते हैं कि भारत को मैच जिताने वाले कौन-कौन खिलाड़ी हीरो साबित हुए।
रोहित शर्मा
पारी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा ने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने आक्रामक तेवर दिखाते हुए इंग्लैंड के प्रमुख गेंदबाजों पर दबाव बनाया। हिटमैन ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों पर 64 रन बनाए। रोहित ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 5 छक्के जड़े। उन्होंने विराट कोहली के साथ पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी निभाई। कुल मिलाकर रोहित ने बड़े स्कोर की बुनियाद रखी।
पारी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा ने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने आक्रामक तेवर दिखाते हुए इंग्लैंड के प्रमुख गेंदबाजों पर दबाव बनाया। हिटमैन ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों पर 64 रन बनाए। रोहित ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 5 छक्के जड़े। उन्होंने विराट कोहली के साथ पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी निभाई। कुल मिलाकर रोहित ने बड़े स्कोर की बुनियाद रखी।
विराट कोहली
विराट कोहली ने भी इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा ने गेंदबाजों पर जो दबाव बनाया उसका फायदा विराट कोहली को मिला। सलामी बल्लेबाज के रूप में आए विराट अंत तक नॉट आउट रहे। उन्होंने टीम के लिए बेशकीमती 80 रनों की पारी खेली। कोहली ने ये रन 52 गेंदों पर बनाए थे।
विराट कोहली ने भी इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा ने गेंदबाजों पर जो दबाव बनाया उसका फायदा विराट कोहली को मिला। सलामी बल्लेबाज के रूप में आए विराट अंत तक नॉट आउट रहे। उन्होंने टीम के लिए बेशकीमती 80 रनों की पारी खेली। कोहली ने ये रन 52 गेंदों पर बनाए थे।
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में वहीं से बल्लेबाजी करना शुरू की जहां वह चौथे मैच आउट हुए थे। उन्होंने आदिल रशीद को अपना निशाना बनाया और उन पर छक्के भी लगाए। सूर्यकुमार 17 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने इस दौरान 2 चौके और 3 छक्के भी लगाए।
सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में वहीं से बल्लेबाजी करना शुरू की जहां वह चौथे मैच आउट हुए थे। उन्होंने आदिल रशीद को अपना निशाना बनाया और उन पर छक्के भी लगाए। सूर्यकुमार 17 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने इस दौरान 2 चौके और 3 छक्के भी लगाए।
हार्दिक पांड्या
खरबूजे को देखकर खरबूजे ने रंग बदला और अब बारी थी हार्दिक पांड्या की। हार्दिक ने अंग्रेज गेंदबाजों की धज्जी उड़ाते 17 गेंदों पर 39 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान हार्दिक ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। मध्यक्रम में हार्दिक पांड्या ने रन गति बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
खरबूजे को देखकर खरबूजे ने रंग बदला और अब बारी थी हार्दिक पांड्या की। हार्दिक ने अंग्रेज गेंदबाजों की धज्जी उड़ाते 17 गेंदों पर 39 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान हार्दिक ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। मध्यक्रम में हार्दिक पांड्या ने रन गति बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
भुवनेश्वर कुमार
इस मैच में भारत की तरफ से सबसे किफायती गेंदबाजी भुवनेश्वर कुमार ने की। जब जोस बटलर भारत की जीत के आड़े आ रहे थे तो ऐसे में भुवनेश्वर ने उन्हें आउट किया। बटलर के आउट होने के बाद मैच भारत की पकड़ में आ गया। । भुवनेश्वर ने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 15 रन देकर 2 विकेट झटके।
इस मैच में भारत की तरफ से सबसे किफायती गेंदबाजी भुवनेश्वर कुमार ने की। जब जोस बटलर भारत की जीत के आड़े आ रहे थे तो ऐसे में भुवनेश्वर ने उन्हें आउट किया। बटलर के आउट होने के बाद मैच भारत की पकड़ में आ गया। । भुवनेश्वर ने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 15 रन देकर 2 विकेट झटके।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know