सार

  • भारत और इंग्लैंड खेलेंगे पांच मैचों की टी-20 सीरीज
  • शुक्रवार को खेला जाएगा पहला मुकाबला
  • अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगे सभी मुकाबले
  • टीम इंडिया क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में इंग्लैंड को पटखनी देकर अब टी-20 सीरीज में उतरने को तैयार है। टेस्ट सीरीज को 3-1 से जीतने के बाद विराट सेना के हौसले बुलंद हैं और वह इस दबदबे को टी-20 श्रृंखला में भी कायम रखना चाहेगी। भारत में इसी साल अक्तूबर में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है, ऐसे में विराट एंड कंपनी कल से शुरू हो रही टी-20 सीरीज का पूरा फायदा उठाना चाहेगी और अपने सारे विकल्पों को आजमाना चाहेगी।


    विराट और टीम प्रबंधन इस बात पर जोर दे रहा है कि वे इस सीरीज के जरिए अपने कोर ग्रुप को तैयार करने की कोशिश करेंगे। वहीं कुछ ऐसी ही योजना दुनिया की नंबर एक टी-20 टीम इंग्लैंड की भी है। इंग्लैंड के खिलाड़ी भी कह चुके हैं कि भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज उनके लिए काफी मददगार साबित होगी। दुनिया की दो सबसे मजबूत टीमों के बीच जोरदार मुकाबले होने की पूरी उम्मीद है।
  • भारतीय टीम के पास विकल्प:
    बात करें टीम इंडिया की तो उसके पास हर स्थान के लिए कई विकल्प मौजूद हैं और ऐसे में यह कप्तान के लिए अच्छी खबर तो है ही लेकिन सिरदर्दी भी है। टीम इंडिया अधिक प्रयोग करने से बचना चाहेगी तो साथ ही अपने विकल्पों और बेंच स्ट्रेंथ को भी परखना चाहेगी। 
  • प्लेइंग इलेवन पर माथापच्ची

    पुराने अनुभव को देखते हुए कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री चाहेंगे कि वे फैसला कर लें कि टी-20 विश्व कप में रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज कौन करेगा। इनके पास लोकेश राहुल और शिखर धवन के रूप में दो विकल्प मौजूद हैं। प्रतिभा को देखते हुए सीमित ओवरों की अंतिम एकादश में राहुल का चयन लगभग तय है लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वैश्विक प्रतियोगिता में धवन का प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है और वह टीम के अनुभवी खिलाड़ी भी हैं। कोहली अगर धवन को मौका देने का फैसला करते हैं तो राहुल को चौथे नंबर पर उतरना पड़ सकता है। यह मुश्किल फैसला है जो कोहली को लेना है क्योंकि अगर ये दोनों खेलते हैं तो श्रेयस अय्यर या वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद टीम में जगह बनाने वाले सूर्यकुमार यादव को बाहर बैठना होगा। श्रेयस और सूर्यकुमार चौथे या पांचवें नंबर पर आक्रामक बल्लेबाजी का विकल्प मुहैया कराते हैं और टीम प्रबंधन इसका पूरा फायदा उठाने का प्रयास करेगा।

    कैसा हो सकता है टीम का गेंदबाजी संयोजन
    टी नटराजन चोटिल हैं और जसप्रीत बुमराह-मोहम्मद शमी सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई एक बार फिर से भुवनेश्वर कुमार करेंगे जबकि सीनियर स्पिनर युजवेंद्र चहल उनका साथ निभाने के लिए मौजूद रहेंगे। इन हालात में स्पिनरों के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमजोरी को देखते हुए चहल को वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल दोनों में से किसी एक का साथ मिल सकता है जिसके बाद शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और नवदीप सैनी में से किसी एक को खेलने का मौका मिलेगा।
  • इंग्लैंड की ताकत

    सीमित ओवरों के प्रारूप में इंग्लैंड को उसके ऑलराउंडरों से काफी उम्मीदें होंगी और ऐसे में नजरें स्टोक्स, सैम कुरेन और मोईन अली पर टिकी रहेंगी। इंग्लैंड के पास इसके अलावा जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, क्रिस जॉर्डन जैसे तेज गेंदबाजों और स्पिन विभाग में आदिल राशिद जैसे स्पिनर भी हैं। इन सबको देखते हुए भारत की जीत की राह आसान नहीं होने वाली।

    जीत-हार के रिकॉर्ड

    टीम इंडिया को किसी द्विपक्षीय सीरीज में आखिरी हार फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी। भारत में खेली गई उस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2-0 से जीत हासिल की थी। इसके बाद से भारत ने वेस्टइंडीज को दो और बांग्लादेश, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया को 1-1 बार हराया है जबकि दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई थी।

    इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की लगातार दो सीरीज जीत
    भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछली दो द्विपक्षीय टी-20 श्रृंखलाओं को अपने नाम किया है। 2017 में भारत में खेली गई सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से जीता था। इसके बाद 2018 में इंग्लैंड में हुई तीन मैचों की सीरीज में भी टीम इंडिया ने 2-1 से बाजी अपने नाम की थी। ऐसे में अगर विराट एंड कंपनी इस सीरीज को भी जीत लेती है तो इंग्लैंड के खिलाफ यह उसकी हैट्रिक जीत होगी।

    इंग्लैंड के खिलाफ बराबरी का मौका
    भारत ने भले ही इंग्लैंड के खिलाफ पिछली दो टी-20 सीरीज में जीत हासिल की है, लेकिन उससे पहले इंग्लैंड की टीम चार में से तीन द्विपक्षीय सीरीज में भारत को मात दे चुकी है। उन तीनों सीरीज में 1-1 मुकाबले ही खेले गए थे। 2012 में दोनों टीमों के बीच दो मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी यानी अगर भारतीय टीम इस बार सीरीज जीतती है तो वह तीन सीरीज की जीत के साथ इंग्लैंड की बराबरी कर लेगी।

    टीमें इस प्रकार हैं:

    भारत:
    विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, राहुल तेवतिया, इशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर)।

    इंग्लैंड:
    इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, आदिल राशिद, रीस टॉपले, क्रिस जोर्डन, मार्क वुड, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो और जोफ्रा आर्चर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने