NCR News:दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने दिल्ली मास्टर प्लान 2041 का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। खास बात यह है कि पहली बार ऐसा हुआ है जब डीडीए ने पुराने मास्टर प्लान के पूरा होने से पहले नया मास्टर प्लान बना लिया है। डीडीए ने कहा है कि दिल्ली मास्टर प्लान 2021 के समाप्त होते ही मास्टर प्लान 2041 को तुरंत लागू किया जाएगा। साथ ही मास्टर प्लान 2041 में टीओडी, भूमि नीति मास्टर प्लान 2021 से सहज होंगी।इसी महीने 23 मार्च को डीडीए के सलाहकार परिषद का पुनर्गठन किया गया और उसके सामने मास्टर प्लान 2041 को अधिसूचित किया गया। इसके बाद शुक्रवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में मास्टर प्लान 2041 को लेकर सलाहकार परिषद की पहली बैठक हुई। जिसमें आम लोगों, दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के प्रतिनिधि, अधिकारी, टॉउन प्लानिंग आर्किटेक्चर की जानकारी रखने वाले लोग, स्वास्थ्य विभाग, वाणिज्य, उद्योग और श्रम विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया।डीडीए अधिकारियों ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के सामने दिल्ली मास्टर प्लान 2041 का विजन प्रस्तुत किया गया। मास्टर प्लान 2041 के खास दो वॉल्यूम होंगे, जिनमें पहला एनवायरमेंट और दूसरा इकोनॉमी को निर्धारित किया गया है। इसके अलावा लॉजिस्टिकल प्लानिंग, प्लेटफॉर्म इकोनॉमी, इंफॉर्मल सेक्टर इकोनॉमी, डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग को सरल बनाने पर जोर दिया गया है।डीडीए के अनुसार 31 मार्च और 5 अप्रैल को डीडीए एडवाइजरी काउंसिल की बैठक होगी। इस बैठक में मास्टर प्लान 2021 के बचे कार्यों को जल्द पूरा करने की योजना बनेगी और कार्य योजना का अगला ड्राफ्ट अप्रैल में प्राधिकरण के सामने पेश होगा। वहीं मास्टर प्लान 2041 के लिए कानूनी प्रक्रिया डीडी एक्ट 1957 के अनुसार जनता से आपत्ति और सुझाव मांगे जाएंगे। इसके बाद इसका ड्राफ्ट प्लान 30 सितंबर तक शहरी कार्य मंत्रालय के पास भेज दिया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने