अंबेडकर नगर 25 मार्च 2021। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना वर्ष 2021-22 की तैयारी संबंधी बैठक किया गया। वर्ष 2021-22 में जनपद को जिला योजना अंतर्गत रु० 32347.00 लाख का परिव्यय आवंटित है, जो गत वित्तीय वर्ष में आवंटित परिव्यय के बराबर है। वर्ष 2021-22 के कुल प्राप्त परिव्यय के सापेक्ष प्रस्तुत जिला योजना के अंतर्गत रुपया 21713.488 लाख पूंजीगत मद में तथा रुपया 10633.5 12 लाख राजस्व मद में प्रस्तावित किया गया है। उक्त परिव्यय के सापेक्ष 7189.16 लाख एस. सी.पी. मद के अंतर्गत प्रस्तावित किया गया है जो कुल परिव्यय का 22. 22% है।केंद्र पुरोनिधानित योजना के अंतर्गत रू. 13713.81 लाख का परिव्यय प्रस्तावित किया गया है जो कुल परिव्यय का 42.39% है। कृषि विभाग के अंतर्गत 22.20 लाख,गन्ना विभाग के अंतर्गत 13.75 लाख,लघु एवं सीमांत कृषकों को आर्थिक सहायता के अंतर्गत 1100 लाख, पशुपालन विभाग के अंतर्गत 238 लाख, दुग्ध विकास विभाग के अंतर्गत 174.496 लाख, सहकारिता विभाग के अंतर्गत 60 लाख, सामाजिक वानिकी के अंतर्गत 1069.67 लाख, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 1720 लाख, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम के अंतर्गत 10197 .76 लाख, पंचायती राज के लिए 900लाख, सामुदायिक विकास के लिए 1320.32 लाख, निजी लघु सिंचाई के लिए 7010लाख, राजकीय लघु सिंचाई नलकूप के लिए 136.11लाख ,अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत नेडा के लिए 94.66लाख, खादी ग्रामोउद्योग के लिए 21.96लाख, सड़क एवं पुल के लिए 2500लाख, पर्यावरण के लिए 5 लाख, पर्यटन विभाग के लिए 110 लाख ,प्राथमिक शिक्षा के लिए 3 लाख, माध्यमिक शिक्षा के लिए 475.72 लाख ,प्रादेशिक विकास दल के लिए 2.04 लाख,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एलोपैथिक के लिए 485 लाख, होम्योपैथिक के लिए 90 लाख, आयुर्वेदिक एवं यूनानी के लिए 50लाख ,ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम के लिए 839.88 लाख, पूल्ड आवास के लिए 300 लाख, ग्रामीण आवास 5000.024 लाख,अनुसूचित जाति कल्याण के अंतर्गत 495 लाख, पिछड़ा वर्ग कल्याण के अंतर्गत 635 लाख, अल्पसंख्यक वर्ग कल्याण के अंतर्गत 30लाख, समाज कल्याण (सामान्य) के अंतर्गत 26.85लाख, शिल्पकार प्रशिक्षण के लिए 1001लाख, समाज कल्याण के लिए 600 लाख का परिव्यय प्रस्तावित किया गया है। इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार, परियोजना निदेशक प्रदीप पांडे, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला, अनुपम कुमार सिंह,जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित है।
जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना वर्ष 2021-22 की तैयारी संबंधी बैठक किया गया
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know