पीएचसी रामगढ़ी में 200 लोगों को लगा कोविड - 19 का टीका 

बौंडी /बहराइच। तेजवापुर ब्लाॅक के अंतर्गत ग्राम पाठक पट्टी रामगढ़ी में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड - 19 वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में गुरुवार को 200 लोगों को लगा राहत टीका। इस दौरान पीएचसी में भीड़ नजर आई। करोनो वैक्सीनेशन के दूसरे चरण पर पीएचसी में करीब दस बजे से कोविड का टीका लगना शुरू हुआ शाम पांच बजे तक लगा। टीकाकरण कराने पहुंचे पुरूष व महिलाओं का पहले उनका आधारकार्ड से पंजीकरण किया गया। उसके बाद उन्हें बारी आने पर उनको टीका लगा। जिसमें 60 वर्ष या उससे अधिक आयु तथा 45 से 59 वर्ष रोग ग्रस्त को टीका लगा।टीका लगाकर आब्जर्वेशन कक्ष में करीब तीस मिनट तक बैठाया गया। जिसमे कुल 200 लोगों को टीका लगा। एनम बबिता ने बताया कि जिनको आज टीका लगा है उनको दूसरी डोज 15 अप्रैल को लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण पूरी तरह सफल शाबित हो रहा है इस दौरान सीएचओ ज्योति राजपूत (f), ज्योति राजपूत(s), निधि प्रजापति ,एनम बबिता, फार्मासिस्ट राकेश यादव, स्वीपर राधे, संजय तिवारी मौजूद रहे।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने