टीम इंडिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और श्रेयस अय्यर मंगलवार को अहमदाबाद पहुंचकर भारतीय टीम के साथ जुड़ गए। दोनों खिलाड़ियों ने सड़क के रास्ते कार से 11 घंटे का लंबा सफर तय किया। इस बात की जानकारी खुद शिखर धवन ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी। उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, टीम इंडिया के साथ वापस जुड़ना अच्छा है, अभी श्रेयस अय्यर के साथ कूल मूड में हूं।' इस तस्वीर में धवन के साथ अय्यर भी नजर आ रहे हैं।
बता दें कि टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला 12 मार्च को खेला जाएगा। इससे पहले  दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के बायो बबल से टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 टीम में दोनों खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं। धवन और अय्यर दोनों विजय हजारे ट्रॉफी खेलकर अहमदाबाद पहुंचे हैं। 
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टी-20 टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर) युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवटिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने