*प्रेस नोट थाना मटेरा जनपद बहराइच*
*दिनांक 10.03.2021*
*2 किलो 700 ग्राम नाजायज चरस के साथ अवैध तस्करी करते हुए 1 अभि0 गिरफ्तार*
*मु0अ0सं0 21/2021*
*धारा 8/20 NDPS Act*
*थाना मटेरा जनपद बहराइच*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच द्वारा अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में *प्रभारी निरीक्षक श्री चौथीराम यादव के कुशल नेतृत्व* में गठित पुलिस टीम दिनांक 09.03.2021 को रात्रि गस्त / क्षेत्र भ्रमण के दौरान मटेरा चौराहे पर मौजूद थी कि चौराहे से 200 मीटर लगभग आगे नानपारा के तरफ से एक व्यक्ति अवैध तस्करी हेतु एक झोला में नाजायज चरस लिये हुए आ रहा था कि पुलिस टीम को देखकर पीछे मुडकर तेज कदमो से भागने लगा शक होने पर पुलिस टीम ने एक बारगी दविश देकर हिकमत अमली से उस व्यक्ति को घेराबन्दी कर पकड लिया । पकडे गये व्यक्ति की के कब्जे से एक झोले मे 02 किलो 700 ग्राम नाजायज चरस बरामद किया गया नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम बुधराम पुत्र मैकू निवासी वरूहा वितनिया थाना नानपारा जनपद बहराइच हाल पता ग्राम बरदहा बाजार थाना खैरीघाट जनपद बहराइच बताया । जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 21/2021 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत किया गया तथा गिरफ्तार अभि0 को आवश्यक कार्यवाही कर मा0 न्याया0 के समक्ष रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-*
बुधराम पुत्र मैकू निवासी वरूहा वितनिया थाना नानपारा जनपद बहराइच हाल पता ग्राम बरदहा बाजार थाना खैरीघाट जनपद बहराइच ।
*बरामदगीः*-
02 किलो 700 ग्राम नाजायज चरस ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः*
1. श्री चौथीराम यादव प्राभारी निरीक्षक थाना मटेरा बहराइच ।
2. उ0नि0 श्री रियाज अहमद थाना मटेरा बहराइच ।
3. उ0नि0 श्री ओमशंकर गुप्ता थाना मटेरा बहराइच ।
4. हे0का0 विनोद कुमार सिंह थाना मटेरा बहराइच ।
5. हे0का0 बृजभूषण सिंह थाना मटेरा बहराइच ।
6. का0 शमशाद थाना मटेरा बहराइच ।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know