उद्योग ब्यापार मंडल जालौन द्वारा युवा जिलाध्यक्ष एवं कार्यकारणी की घोषणा
० बढ़ते कोविड-19 को देख किया गया कार्यक्रम में मास्क का वितरण
० ग्वालियर मे  शहीद हुए कैप्टन आशीष गुप्ता को दी गयी श्रद्धाजंलि

उरई (जालौन)। शहर के राठ रोड स्थित शंकर बैंक्वेट हाल में आज शनिवार को उ. प्र. उद्योग ब्यापार मंडल जालौन ने आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान संगठन के प्रदेश महामंत्री डा. दिलीप सेठ एवं युवा प्रदेश मंत्री हरिओम बाजपेई के अनुमोदन पर जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने हर्षवर्धन वर्मा को जनपद जालौन का युवा जिलाध्यक्ष मनोनीत करने के साथ ही युवा जिला कार्यकारिणी की घोषणा भी की। कार्यक्रम के अंत में ब्यापार मंडल जनपद जालौन के समस्त पदाधिकारियों द्वारा विगत दिनों शहीद हुए कैप्टन आशीष गुप्ता श्रद्धाजंलि अर्पित कर उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की ईश्वर से प्रार्थना की।युवा जिला कमेटी में जिला महामंत्री अर्पण शुक्ला, कोषाध्यक्ष सनी गोयल के अलावा  7 जिला उपाध्यक्ष संदीप राजपूत, शिवम प्रजापति, सुशील राजपूत, प्रदीप गुप्ता, समथर्य गुप्ता, हर्षवर्धन राठौर, प्रद्युम्न सीरौठिया को शामिल किया गया। इसी क्रम में 9 संगठन मंत्री बनाये गये जिनमें ठाकुर ज्ञान सिंह बुंदेला, निकेतन अहिरवार, मयंक सोनी, राज वर्मा, रोहित गुप्ता, पिंटू शिवहरे, आदर्श रेजा, प्रखर गुप्ता, शिवम कनकने को बनाया गया है जिला संगठन में 4 जिला मंत्री भी शामिल किये गये जिनमें कन्हैया शर्मा, अमन गुप्ता, नितिन द्विवेदी बंगरा, सुरजीत भदौरिया को शामिल किया गया है। कार्यक्रम में कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने मास्क का वितरण किया और बचाव के उपाय भी बताये।कार्यक्रम में प्रमुख रूप समाजसेवी श्रीकारस देव मार्बल के प्रो प्रेमचंद्र अग्रवाल उर्फ पिंटू सेठ एवं ब्यापारी यूसुफ अंसारी, जिला महामंत्री राघवेंद्र गुप्ता रानू, जिला महामंत्री विजय बाजपेई, लक्ष्मण दास बबानी, विजय गुप्ता कम्प्यूटर सेंटर मौनी मंदिर, मनोज माहेश्वरी जिला कोषाध्यक्ष, रेखा वर्मा शशि सिंह चौहान,सहित अन्य जिला पदाधिकारी मौजूद रहे।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने