विज्ञापन मुक्त विशिष्ट अनुभव के लिए अमर उजाला प्लस के सदस्य बनें

Subscribe Now
मिर्जापुर। कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी ने चैत्र नवरात्र मेला के आयोजन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत व्यवस्था के कारण चैत्र नवरात्र मेले की सभी तैयारियां 31 मार्च से पूर्व करा ली जाय। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को विभाग संबंधित जिम्मेदारी सौंपी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत मेला क्षेत्र मे पर्याप्त मात्रा स्टाफ व जांच केंद्र स्थापित कर नियमित जांच कराई जाए। नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार ने विभागवार कराये जाने वाले कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया। अधिशाशी अभियंता विद्युत से पूरे मेला क्षेत्र की गलियों में अव्यवस्थित विद्युत पोलो की सघन जॉच, अस्थायी ट्रांसफार्मरों की व्यवस्था करने को कहा।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को आठ जोन मे विभक्त करते हुये पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं महिला पुलिस तथा होमगार्ड के जवानों की तैनाती की जायेगी। इसके अतिरिक्त पुलिस कंट्रोल रूप एवं खोया पाया शिविर की स्थापना भी मेला क्षेत्र में किया जायेगा। विन्ध्याचल त्रिकोण दर्शन मां विंध्यवासिनी देवी, अष्टभुजा देव एवं कालीखोह देवी परिक्षेत्र मे आने वाली सड़कों, गलियों, नालियों आदि स्थलों की मरम्मत सफाई कार्य पर प्रमुखता से ध्यान देने की बात कही। जिलाधिकारी ने मेले मे श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ के दृष्टिगत पुलिस विभाग को क्राउड मैनेजमेंट हेतु विशेष सचेत रहने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी गाड़िया एवं बाइक निर्धारित स्टैंडों पर ही खड़ी की जायेगी। कोविड-19 के संभावित बढ़ते केसो पर चिंतन करते हुए किसी को भी बिना मास्क एवं सैनेटाइजर के मेला परिक्षेत्र मे प्रवेश नही करने दिया जायेगा। बैठक मे अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह, अपर जिलाधिकारी हरिशंकर यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पीडी गुप्ता, क्षेत्राधिकारी सिटी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, पण्डा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने