भाजपा जिला प्रभारी सुधीर हलवासिया ने सभी से कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील की
बलरामपुर । भारत में द्वितीय चरण वैक्सीनेशन के क्रम में 45 वर्ष से ऊपर को टीका लगना शुरू हुआ है जिसको लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है । भाजपा जिला प्रभारी सुधीर हलवासिया व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में पहुँच कर जनपद में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन का जायजा लिया साथ ही स्वयं भी भारत में निर्मित कोवीशील्ड कोविड वैक्सीन को लगवाया । वैक्सीन लगवाने के पश्चात भाजपा जिला प्रभारी सुधीर हलवासिया व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह डॉक्टरों की देख रेख में आधे घंटे तक निगरानी कक्ष में रहे । उन्होंने सभी डाक्टरों व स्टाफ को धन्यवाद दिया । जिला प्रभारी सुधीर हलवासिया ने पत्रकारों के सवाल पर बताया कि सभी को कोविड वैक्सीन लगवाना चाहिए इसके लिए सरकार द्वारा कई चरण में अभियान को चलाया जा रहा है देश में वैक्सीनेशन का सबसे बड़ा अभियान चल रहा है जिसमें सभी को बढ चढ कर भाग लेना चाहिए । पंचायत चुनाव को लेकर पूछे गये सवाल पर जिला प्रभारी ने कहा कि पार्टी के सभी प्रत्याशी अपनी विचार धारा के अनुरूप होंगे जो पार्टी द्वारा दिये गये सभी निर्देशों का पालन करेंगे । इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी जनपद बलरामपुर के जिला प्रभारी सुधीर हलवासिया का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आगमन पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह की अगुवाई में पार्टी पदाधिकारियों ने स्वागत किया । उक्त अवसर पर विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा, जिला महामंत्री रवि कुमार मिश्रा, वरूण सिंह, जिला मंत्री बृजेन्द्र तिवारी, मंडल प्रभारी कृष्ण कुमार गिहार, जिला सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय, संयुक्त चिकित्सालय सीएमएस नानक शरण, डा. ए पी मिश्रा, डा.ए के कौशल नोडल अधिकारी कोविड वैक्सीनेशन, कोविड वैक्सीनेटर आफिसर शिंवागी, शिल्पा वर्मा, सचिन जायसवाल, विनीता मणि, अजीत श्रीवास्तव, हर्षित जायसवाल, मनीष सहित आदि लोग उपस्थिति रहे ।
आनन्द मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know