अयोध्या...
अयोध्या जनपद में पांजिटिव मरीजों के साथ एक्टिव केसो की संख्या 18 पहुंची..
वैश्विक महामारी कोरोना के मामले अयोध्या जनपद में लगातार बढ़ रहें हैं | बुधवार को 2 कोरोना के नये मरीजों के मिलने से कोरोना पांजिटिव केस की संख्या 18 तक पहुँच गयी | नगर निगम क्षेत्र के अंगूरीबाग में कोरोना का एक केस और दूसरा केस पटरंगा क्षेत्र में पाया गया |
जिला प्रशासन के द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 2207 लोगों के सैम्पल लिये गये और चार लाख 53 हजार 981 लोगों को कोरोना की जांच हो चुकीं है | इसमें चार लाख 44 हजार 712 की रिपोर्ट निगेटिव और आठ हजार 175 पांजिटिव पाये गये |-------++अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर, संतोष कुमार श्रीवास्तव+
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know