NCR News:देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह बताकर चौंका दिया है कि देश में कोरोना का नया ‘डबल म्यूटेंट’ वैरिएंट मिला है। देश में वायरस के कुल 771 वैरिएंट (प्रकार) सामने आए हैं और ये 18 राज्यों में फैल चुके हैं। ये वैरिएंट राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा उपलब्ध कराए गए 10,787 पॉजिटिव सैंपल की जांच में मिले हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि देश में बढ़ रहे संक्रमण और नए वैरिएंट के बीच कोई संबंध भी है।
मंत्रालय के मुताबिक, 736 सैंपल यूके वैरिएंट (B.1.1.7), 34 सैंपल दक्षिण अफ्रीकी (B.1.351) और एक सैंपल ब्राजीलियाई वैरिएंट (P.1) का है। मंत्रालय ने यह भी कहा है कि भले ही वायरस के इतने वैरिएंट और एक नया डबल म्यूटेंट वैरिएंट भारत में पाया गया है, लेकिन ये इतनी पर्याप्त संख्या में नहीं हैं कि यह कहा जा सके कि देश में तेजी से बढ़ते केस के लिए सीधे तौर पर ये जिम्मेदार हैं।दरअसल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने 10 नेशनल लैब का एक समूह बनाया था। यह कोरोना वायरस के अलग-अलग वैरिएंट की जीनोम सिक्वेंसिंग कर रहा है। साथ ही वायरस फैलने का विश्लेषण भी कर रहा है। मंत्रालय के मुताबिक, ये सभी उन लोगों के सैंपल थे, जो अंतरराष्ट्रीय यात्रा करके आए थे या नए वैरिएंट वाले संक्रमित के संपर्क में आए थे। उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि दिल्ली में 65 सैंपल में यूके का वैरिएंट मिला है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know