गोंडा छपिया पुलिस ने पूरे 160 ग्राम हीरोइन जैसे मादक पदार्थ के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए रवाना किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक.18.3.2021 को छपिया थाने के उप निरीक्षक अरुण कुमार अपने मय पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग पर मुस्तैद थे जो कि किसी अज्ञात मुखबिर ने यह सूचना दी कि दो तस्कर उसी रूट से जा रहे हैं जिसके पास हीरोइन जैसे मादक पदार्थ मौजूद है वही खास मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने जीजीआईसी इंटर कॉलेज मसकनवा के समीप दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है आपको बता दें कि पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम अनिल धर द्विवेदी पुत्र शिवमंगल द्विवेदी निवासी से जलपुर थाना छपिया व उमा शंकर पुत्र शिव प्रसाद निवासी बैदौली थाना छपिया जनपद गोंडा बताया है वहीं पकड़े गए तस्करों के पास पूरे 160 ग्राम हीरोइन जैसे मादक पदार्थ पुलिस ने बरामद कर मुकदमा अपराध संख्या.87/21 धारा.8/22 भाद वी एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर जेल के लिए रवाना किया
रिपोर्ट- रंजीत तिवारी गोंडा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know