लोड टेस्टिंग के लिए शास्त्री पुल को चार दिन के लिए बंद किया जाना है। इसके लिए पुल के दोनों ओर सूचना भी लगा दी गई है। पहले पुल 15 मार्च की रात 12 बजे से बंद होना था, पर अब 16 मार्च की सुबह छह बजे से बंद होगा। इस दौरान आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।
शास्त्री पुल मिर्जापुर जिले को पूर्वांचल से जोड़ने वाला जनपद का सबसे पुराना पुल है। सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक आरएस उपाध्याय ने बताया कि 15 मार्च की रात से 19 मार्च की रात 12 बजे तक पुल पर आवागमन बंद कर लोड टेस्टिंग की जानी थी। अब 15 मार्च की रात की बजाय पुल को 16 मार्च की सुबह छह बजे से बंद किया जाएगा। 45 टन की चार से छह गाड़ियों की लोड टेस्टिंग होगी
पुल पर चार दिन तक 40 से 45 टन की चार से छह गाड़ियों की लोड टेस्टिंग की जाएगी। इसमें गाड़ियों को उस स्थान पर खड़ा किया जाएगा, जिन खंभों के बीच खराबी आई थी। लोड टेस्टिंग के लिए मशीन लग रही है। टीम एक सप्ताह बाद रिपोर्ट देगी, जितने टन की रिपोर्ट आएगी, उसके 80 प्रतिशत लोड को आवागमन की अनुमति दी जाएगी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know