NCR News:नोएडा। सेक्टर-49 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-78 स्थित महागुन मार्डन सोसाइटी में 11वीं कक्षा के एक छात्र ने 15वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। सुबह जब सोसाइटी के लोग वॉक पर निकले तब उन्हें घटना की जानकारी मिली। सुरक्षा गार्डों ने पुलिस को मामले को सूचित कर परिजनों को इसके बारे में बताया। छात्र संयम (17) के कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों का कहना है कि छात्र अपने सांवले रंग को लेकर तनाव में रहता था। हाल ही में उसके रंग पर किसी ने टिप्पणी कर दी थी। जिससे वह परेशान रहता था। पुलिस इसी वजह से आत्महत्या की आशंका जता रही है। हालांकि मामले की जांच जारी है।थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-142 स्थित मोबाइल कंपनी में नौकरी करने वाले प्रशांत गढियार परिवार समेत महागुन मार्डन सोसाइटी में रहते हैं। उनका बेटा संयम शहर के एक नामी स्कूल में 11वीं पढ़ाई कर रहा था। शनिवार तड़के करीब 4:30 बजे संयम ने सोसाइटी की 15वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। करीब 5:30 बजे जब सोसाइटी निवासी मार्निंग वाक के लिए निकले तो छात्र का शव पड़ा देखकर सुरक्षा गार्ड और पुलिस को सूचना दी। छात्र की पहचान होने के बाद परिजनों को सूचना दी गई। उसे पास के एक अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कक्षा-8 से कक्षा ग्रेजुएशन तक का समय बच्चे के लिए बेहद संवेदनशील होता है। इस उम्र में बच्चों पर नजर रखनी चाहिए। इस समय बच्चे के मन में अलग-अलग विचार आते रहते हैं। कई बार छोटी सी बात को वह मन से लगा लेते हैं। चाहे पढ़ाई की हो या फिर परिवार की। इसलिए इस समय बच्चों को बेहतर माहौल देना चाहिए। - डॉ.अग्निवेष गुप्ता, मनोवैज्ञनिक।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने