*बर्खास्त हो सकते हैं बिना सूचना नदारद 15 शिक्षक*
श्रावस्ती। जिले के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में तैनात 15 शिक्षक काफी समय से नदारद हैं। जिन्हें विभाग की ओर सं अंतिम नोटिस जारी किया गया है। इसके बावजूद यदि यह सभी 15 शिक्षक 10 मार्च तक अपने समस्त शैक्षिक अभिलेख व फोटो के साथ बीएसए कार्यालय उपस्थित नहीं होंगे तो इन्हें फर्जी शिक्षक मानते हुए सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी।
फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी हथियाने वाले शिक्षकों का खुलासा होने के बाद जिले में वर्ष 2010 के बाद नियुक्त शिक्षकों के अभिलेखों का नए सिरे से सत्यापन कराया गया। यह कार्रवाई शुरू होने के बाद बड़ी संख्या में शिक्षक बिना किसी सूचना के गायब हो गए थे। पहले ही 12 शिक्षकों के अभिलेख फर्जी मिलने पर इनकी सेवा समाप्त करते हुए इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। वेतन व अन्य मदों में किए गए भुगतान की वसूली के लिए भी नोटिस दिया जा चुका है।
श्रावस्ती से रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know