*महराजगंज थाने में 1550 लोग हुए पाबंद*


महराजगंज तराई (बलरामुपर)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अराजकता फैलाने वाले संभावित लोगों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एसपी हेमंत कुटियाल के निर्देश पर जिले के सभी थानों में अराजक तत्वों को पाबंद किया जा रहा है।
थाना महराजगंज तराई के प्रभारी निरीक्षक पीएन तिवारी ने गुरुवार को बताया कि एसपी के निर्देश पर क्षेत्र में पंचायत चुनाव के दौरान अराजकता फैलाने वालों को पाबंद किया जा रहा है। अब तक 1550 लोगों को पाबंद किया जा चुका है।


गांवों में चौपाल लगाकर लोगों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कहा जा रहा है। अशांति फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पंचायत चुनाव में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।


बलरामपुर से आनंद मिश्रा की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने