*प्रेस विज्ञप्ति सराहनीय कार्य थाना फखरपुर जनपद बहराइच*

*दिनांक 10.03.2021*

*धारा 151 द0प्र0सं0 में 05 नफर अभियुक्त गिरफ्तार*

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच द्वारा शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देश के सम्बन्ध में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (नगर) के नैतृत्व में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय कैसरगंज के निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री प्रकाश त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 10.03.2021 को थाना स्थानीय के ग्राम रुकनपुर चक सौगहना में  जमीन संबंधी वाद विवाद की बात को लेकर प्रथम पक्ष के 1. इबरार अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी रुकनापुर चक सौगहना थाना फखरपुर व द्वितीय पक्ष के 1. मसीहुद्दीन पुत्र शब्बीर 2. इस्तियाक पुत्र शब्बीर निवासीगण रुकनापुर चक सौगहना थाना फखरपुर जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया तथा ग्राम घासीपुर से मकान की कब्जेदारी के विवाद के संबंध में 1. मोहम्मद परवेज वारसी पुत्र नसीम अहमद व 2. आसिफ पुत्र वसीम अहमद निवासीगण घासीपुर थाना फखरपुर जनपद बहराइच द्वारा शान्ति व्यवस्था भंग किया जा रहा था कि शान्ति व्यवस्था कायम रखने के दृष्टिगत उपरोक्त अभियुक्तगण को अन्तर्गत धारा 151/107/116 द0प्र0सं0 में गिरफ्तार कर पेशी हेतु मा0 न्यायालय SDM कैसरगंज के समक्ष रवाना किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-*

प्रथम पक्ष - 
1. इबरार अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी रुकनापुर चक सौगहना थाना फखरपुर

द्वितीय पक्ष –
1. मसीहुद्दीन पुत्र शब्बीर
2. इस्तियाक पुत्र शब्बीर निवासीगण रुकनापुर चक सौगहना थाना फखरपुर जनपद बहराइच

एकपक्षीय
1. मोहम्मद परवेज वारसी पुत्र नसीम अहमद
2. आसिफ पुत्र वसीम अहमद निवासीगण घासीपुर थाना फखरपुर जनपद बहराइच

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः*- 
1. उ0नि0 श्री अर्जुन सिंह भदोरिया
2. का0 विकास कुमार
थाना फखरपुर जनपद बहराइच।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने