पम्प नहरों एवं राजकीय ट्यूबवेलों के माध्यम से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में 1440902 हे0 क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है

लखनऊ: 01 मार्च, 2021
 
पूर्वांचल क्षेत्र की सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने में पम्प नहरों का विशेष योगदान है। इसके लिए गंगा, घाघरा एवं राप्ती आदि नदियों से पम्पों के द्वारा नदी का पानी लिफ्ट कर किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। इसके अलावा ट्यूबवेल द्वारा भी सिंचाई की सुविधा प्रदान की जाती है। मौजूदा समय में कुल 15631 नलकूप चालू स्थिति में हैं एवं 136 लघु डाल नहरें हैं जिसके माध्यम से कुल 1440902 हे0 की सिंचाई की जा रही है।
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी रिपोर्ट के अनुसार पूर्वांचल के किसानों को भरपूर सिंचाई का प्रबंध करके उनकी आमदनी को दोगुना किये जाने में सिंचाई सुविधाओं का महत्वपूर्ण योगदान होगा। इसके लिए सिंचाई विभाग अपने सभी नहर प्रणालियों एवं नलकूपों को पूरी क्षमता पर संचालित करते हुए किसानों की खुशहाली के लिए कार्य कर रहा है।
वृहद एवं मध्यम पम्प नहरों के अतिरिक्त मुख्य बस्ती पम्प नहर, क्वानों पम्प नहर, गोला पम्प नहर, उतरौला पम्प नहर, सरयू पम्प नहर एवं यांत्रिक संगठन द्वारा संचालित छोटी-छोटी पम्प नहर प्रणालियों को भी सिंचाई कार्य हेतु प्रयोग में लाया जा रहा है। इस प्रकार वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर, मऊ, बलिया, सिद्धार्थनगर तथा अयोध्या जनपदों में स्थित वृहद एवं मध्यम पम्प नहरों से सिंचाई सुविधा दी जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने