NCR News:दिल्ली में हजारों लोगों का एक हफ्ते बाद अपने घर का सपना साकार होने जा रहा है। दिल्ली विकास प्राधिकरण ने अपने फ्लैटों की जो स्कीम निकाली थी अब वो उसका ड्रा करने जा रहा है। 10 मार्च को इन फ्लैटों का ड्रा होगा। गौरतलब है कि 2 जनवरी को लॉन्च हुई आवासीय योजना 2021 में कुल 1354 फ्लैट हैं।इनमें जसोला और वसंत कुंज के 254 एचआइजी, द्वारका, वसंत कुंज, रोहिणी और जहांगीरपुरी के 757 एमआइजी, द्वारका, रोहिणी, कोंडली- घरोली के 52 एमआईजी तथा मंगलापुरी, द्वारका और नरेला के 291 ईडब्ल्यूएस फ्लैट शामिल हैं। इन फ्लैटों की कीमत 7.55 लाख से 2.14 करोड़ रुपये तक है। अब डीडीए 10 मार्च को इनका ड्रा निकालने जा रहा है।इसके लिए ऐसी व्यवस्था की गई है कि लोग सीधे ड्रा देख भी सकते हैं। डीडीए ने इसके लिए व्यवस्था की है। साथ ही एक लिंक भी शेयर किया है। जो लोग अपनी आंखों के सामने फ्लैट का ड्रा देखना चाहते हैं वो इस पर क्लिक करके उसे देख सकते हैं।ये ड्रा रैडम सिस्टम पर होगा। इस मौके पर जज, डीडीए के सीनियर आफिसर, आम जनता आदि मौजूद रहेगी। लोग इस पूरे ड्रा को अपने मोबाइल, डेस्कटॉप और लैपटाप पर देख सकते हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने