नकली शराब की फैक्ट्री का भाण्डाफोड़
130 ली0 अपमिश्रित शराब व 351 शीशी नकली देशी शराब तथा बनाने के
सामान के साथ 02 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार*।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच द्वारा जनपद बहराइच में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय कैसरगंज के कुशल निर्देशन में आज दि0 05.03.2021 को प्रभारी निरीक्षक श्री आर0 पी0 यादव थाना हुजूरपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिऱ खास की सूचना पर घटनास्थल ग्राम पैना से समय 12.30 बजे दिन में 02 नफर अभियुक्तगण को नकली शराब फैक्ट्री के संचालन के अपराध में गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से तीन गैलेन व दो पिपिया में 130 ली0 अपमिश्रित देशी शराब तथा 351 शीशी नकली देशी शराब तथा परिवहन व विक्रय हेतु प्रयुक्त वाहन सं0 DL-6C-J-5921 सेन्ट्रो कार को बरामद किया गया । अभियुक्तों द्वारा पूँछताँछ पर बताया गया कि हम लोग ठेके जैसी नकली शराब बनाकर ऊंचें दामों पर बेंचते हैं । उक्त अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 61/2021 धारा 419,420,467,468,471,272,IPC व 60,60(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है । अभियुक्तों के विरूद्ध पूर्व में भी अवैध शराब बेचने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत हैं।
*गिरफ्तार अभियुक्तः* -1. राजा सिंह उर्फ सत्यम सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी पैना दा0 हैदराबाद थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच
2. पाँचू निषाद पुत्र रामफेरे निषाद निवासी ग्राम अन्भापुर थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच ।
*आपराधिक इतिहास* – अभियुक्त पाँचू निषाद पुत्र राम फेरे निषाद निवासी ग्राम अन्भापुर थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच
मु0अ0सं0 – 456/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच ।
मु0अ0सं0 42/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच ।
*बरामदगी विवरणः* –
1..तीन गैलेन व दो पिपिया मे कुल 130 ली0 अवैध अपमिश्रित देशी शराब ।
2. 351 शीशी देशी नकली शराब
3. QR कोड एक बण्डल
4. एक बन्डल मे युरिया
5.एक बन्डल मे नौसादर
6. दो बन्डल मे ढक्कन
7. तीन बन्डल शीशी
8.खाली शीशी एक बन्डल
9. कीप , छलनी, सूजा एक बन्डल
10. वाहन सं0 DL-6C-J-5921 सेन्ट्रो कार
11. एक अदद मोबाइल टच स्क्रीन रेडमी वाई-3 रेड कलर व 1950/रु0(500की एक 200 की चार , 100की 5 नोट , 50 की एक नोट) ।
12. रियलमी टच स्क्रीन नीला रंग का एंव पैन्ट की जेब से 900/रु0 नकद (100 के सात नोट ,50 के चार नोट )
*पुलिस टीमः-*
1.प्रभारी निरीक्षक आर0पी0 यादव । 2.वरि0उ0नि0 बृजराज प्रसाद ।
3.उ0नि0 अनूप मणि त्रिपाठी ।
4.उ0नि0 धर्मवीर शाही
5.हे0कां0 प्रदीप सिंह ।
6.का0 अभिषेक राय
7.का0 रणजीत यादव
8.का0 विनय गौड़
*आबकारी टीम*
1.आबकारी निरीक्षक दीनेन्द्र कुमार सिंह
2.हे0कां0 धीरेन्द्र पाल सिहं।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know