जिले में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन के क्रम में सोमवार को 13 बूथों पर छूटे स्वास्थ्यकर्मियों समेत कुल 985 लोगों का टीकाकरण हुआ। टीकाकरण का प्रतिशत काफी कम रहा। छूटे हेल्थ वर्करों के साथ वृद्धजनों व 45 वर्ष से अधिक गंभीर बीमार लोगों को टीका लगाया गया। सीएमओ डा. पीडी गुप्ता व नोडल अधिकारी डा. नीलेश श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी बूथों पर भ्रमण कर टीकाकरण का जायजा लिए। एक मार्च से वृद्धजनों को टीका लगना शुरु हो गया है। सरकारी व प्राईवेट अस्पताल में बूथ बनाकर बुजुर्ग व 45 वर्ष से अधिक गंभीर बीमार लोगों को टीका लगाया जा रहा है। जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर बूथ बनाकर टीकाकरण किया गया। चील्ह पीएचसी 28, गुरुसंडी 26, पड़री 47, सीखड़ 74, जमालपुर 73, लालगंज 52, हलिया 13, पटेहरा 26, राजगढ़ 45 लोगों को टीका लगाया गया। जबकि मंडलीय अस्पताल व महिला अस्पताल में बूथ नहीं बनाए गए थे। कुल 13 बूथों पर 985 को टीका लगा। सुबह लगभग दस बजे बूथों पर टीकाकरण शुरु हुआ। टीका लगने के बाद आधे घंटे आब्जर्वेशन रुम में ठहरने के बाद स्वस्थ देख लाभार्थी को घर भेज दिया गया। इस संदर्भ में नोडल अधिकारी डा. नीलेश ने बताया कि आज छूटे हेल्थ वर्करों को टीका लगाया गया। इसके अलावा वृद्धजनों का भी टीकाकरण हुआ। टीकाकरण के लिए अस्पताल में बूथ बनाकर वृद्ध व 45 वर्ष से अधिक गंभीर बीमार लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। जो बूथ पर पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद उनका बूथ पर तिथि के अनुसार टीकाकरण किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know