NCR News:साहिबाबाद। किसानों ने शुक्रवार सुबह पौने छह बजे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजियाबाद की लेन बंद कर दी। वहां बैरिकेडिंग और कुर्सी लगाकर किसानों ने नारेबाजी की। दिल्ली की तरफ वाटर कैनन पुलिस फोर्स की मुस्तैदी बढ़ा दी गई। सिंभावली के किसानों ने ढोलक मंजीरे बजाकर देशभक्ति गीत गाए। इधर, युद्धवीर सिंह को रिहा करने तक किसान एक्सप्रेसवे पर ही डट गए। शाम करीब साढ़े पांच बजे उन्हें रिहा करने के बाद किसानों ने छह बजे हाईवे खोल दिया। हाईवे बंद होने से आम लोगों को काफी परेशानी हुई।गाजीपुर किसान आंदोलन कमेटी के सदस्य गुरअमनीत सिंह ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने 26 की सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक भारत बंद करने का एलान किया था। किसानों ने सुबह करीब पौने छह बजे ही दिल्ली-गाजियाबाद लेन पर बैरिकेडिंग लगा दी। दिल्ली पुलिस ने भी ट्रैफिक डायवर्ट कर वहां बैरिकेडिंग लगा दी। बैरिकेडिंग के पास पुलिस बल के साथ वाटर कैनन दिल्ली परिवहन की बसों को बीच सड़क पर लगा दिया गया। इधर, एलिवेटेड रोड से कुछ दूर पहले किसान भी बैरिकेडिंग लगाकर वहां बैठ गए। दोपहर तक यूपी गेट पर सीआईटीयू अन्य कर्मचारी संगठनों के पहुंचने से आंदोलनकारियों की संख्या बढ़ गई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने