जनपद बहराइच...
यूपी 40
*बहराइच में भीषण अग्निकांड मवेशियों के साथ 12 घर जलकर हुआ राख लगभग 15 लाख का हुआ नुकसान
बहराइच जिले के थाना मिहीपुरवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मनगौढिया के मजरा शोभापुरवा में आज शुक्रवार को लगभग 4 बजे अचानक बिजली की र्शाटसर्किट से आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि गांव के लगभग 12 घर इस आग के चपेट में आ गए....
आग की बढ़ती हुयी लपटों को देखकर ग्राम वासियों में अफरातफरी का माहौल बन गया और ग्रामवासी आग बुझाने में जुट गए....
ग्रामवासी जब तक आग पर काबू पाते तब तक इस आग की आगोस में लगभग गांव के 12 घर जलकर राख हो गए। इस अग्निकांड में कुछ मवेशी जलकर राख हो गए और पीड़ितों का लगभग 15 लाख की सम्पति जलकर राख हो गयी। पीड़ितों में वैशराम, परिक्रमा, रामसेर, कीढी, बलराम, संदीप, मुकेश, छोटू, जगदीश, भगवन्ती, हरखराम और शत्रुघ्न हैं।
*ग्रामीणों की सूचना पर 100 नंबर पुलिस और क्षेत्रीय लेखपाल मुकेश यादव मौके पर पहुंचे*
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know