NCR News:फरीदाबाद में मंगलवार सुबह सराय ख्वाजा स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दूसरी मंजिल से ग्यारहवीं कक्षा के छात्र ने छलांग लगा दी। स्कूल के अध्यापक मृतक के दोस्त उसे घायल अवस्था में अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम कौशिक ने बताया कि मृतक विद्यार्थी का नाम दीपेश है और वह उनके स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा का छात्र था। सुबह करीब सवा आठ बजे वह स्कूल में आया था। अपनी कक्षा में बैग रखने के बाद वह स्कूल से बाहर चला गया और कुछ देर बाद वापिस आया।आठ बजकर चालीस मिनट पर वह स्कूल की दूसरी मंजिल से कूद गया। दीपेश सीधा बरामदे में आकर गिरा, जिससे उसके सिर में काफी गंभीर चोट आई थी। स्कूल के अध्यापक उसे लेकर अस्पताल में गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक ओल्ड फरीदाबाद के अहीरवाड़े का रहने वाला था। थाना सराय ख्वाजा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल में रखवा दिया है। वहीं खबर है कि उसके हाथ पर एक नाम भी लिखा था जिसे लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि छात्र ने छलांग क्यों लगाई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने